समावेशी विकास | INCLUSIVE GROWTH (UPSC ) :

समावेशी विकास क्या है ?

समावेशी विकास से अभिप्राय देश में रहने वाले प्रत्येक वर्ग महिला ,दिव्याँग ,ट्रांसजेंडर ,उद्योग आदि के आर्थिक विकास से है | यह रोजगार सृजन के अवसर , गरीबी को कम करने , तथा समान अवसर सुनिश्चित करने के साथ -साथ शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से लोगो को सशक्त बनाने पर जोर देता है |

वर्ल्ड बैंक के अनुसार ,”समावेशी विकास, विकास की गति और स्वरूप दोनों को संदर्भित करता है ,जोकि आपस में जुड़े हुए है और इन्हे एक साथ संदर्भित किया जाना चाहिये |

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के अनुसार , “समावेशी विकास , वह प्रक्रिया और परिणाम है , जहाँ समाज के सभी वर्गो ने विकास संग़ठन में भाग लिया है और समान रूप से लाभान्वित हुए है |

संवैधानिक प्रावधान :

अनुछेद -38 : लोगो के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सामाजिक व्यवस्था को सुनिश्चित करेगा ,ताकि सामाजिक ,आर्थिक और राजनैतिक न्याय सुनिश्चित हो सके |

समावेशी विकास की विशेषताएँ :

  • समाज के सभी वर्गों की भागेदारी
  • गरीबी को कम करने की क्षमता
  • बिना किसी भेदभाव के सभी को लाभान्वित करना
  • अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र शामिल -उद्योग

समावेशी विकास के तत्त्व :

  • कौशल विकास
  • वित्तीय समावेशन
  • तकनीकी उन्नति
  • आर्थिक विकास
  • सामाजिक विकास

समावेशी विकास के घटक :

  • आय का समान वितरण
  • रोजगार का सृजन
  • गरीबी को कम करना
  • क्षेत्रीय विषमताओं में कमी
  • औद्योगिक विकास
  • कृषि विकास
  • सामाजिक क्षेत्र का विकास
  • पर्यावरण संरक्ष्ण

समावेशी विकास की चुनौतियाँ :

  • बेरोजगारी
  • गरीबी
  • कृषि का पिछड़ापन
  • क्षेत्रीय असमानताए
  • सामाजिक असमानता और भेदभाव
  • अपर्याप्त बुनयादी ढांचा

समावेशी विकास के लिए सरकार द्वारा की गई पहल :

  • वित्तीय समावेशन : प्रधान मंत्री जन धन योजना , प्रधान मंत्री जीवन जोय्ति बिमा योजना , अटल पेंशन योजना , मुद्रा योजना
  • रोजगार : MGNREGA ,SET -UP, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
  • कौशल विकास : राष्ट्रिय कौशल विकास मिशन , प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना ,
  • तकनीक : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम
  • कृषि : प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना , राष्ट्रीय कृषि बाजार

समावेशी विकास के मापन :

  • समावेशी विकास सूचकाँक
  • सामाजिक प्रगति सूचकाँक
  • वैश्विक दासता सूचकाँक

Leave a Comment

Translate »