CHAT GPT एक आर्टफिशल इंटेलिजेंस चैटबॉट है | यह एक प्रशिक्षित मॉडल है ,जो संवादी तरीके से बातचीत करता है | यह पूछे गए प्रश्नो का जवाब देता है ,अपनी गलतियों को स्वीकार करता है तथा अनुचित अनुरोधों को अस्वीकार करता है | यह इतिहास से लेकर दर्शनशास्त्र तक के विषयो का जवाब दे सकता है व कंप्यूटर कोडिंग का सुझाव दे सकता है |
CHATBOAT क्या है |
यह मैसजिंग एप्प्स में उपयोग किये जाने वाले कृत्रिम बोद्धिमता (AI ) का एक रूप है | यह उपकरण ग्रहको को सुविधाजनक महसूस करता है | उदहारण : अमज़ोन अलेक्सा , फेसबुक मेसेंजर |
CHATBOAT के प्रकार :
- मशीन लर्निंग चैटबॉट : मशीन लर्निंग के माध्यम से काम करने वाले चैटबॉट में मानव मस्तिष्क के तंत्रिका नॉड्स की तरह एक कृत्रिम नेटवर्क होता है | BOAT को अपने -आप सिखने के लिए प्रोग्राम किया गया है ,क्योकि इसे नए वाक्यों और शब्दों से परिचित कराया जाता है | जैसे ही चैटबॉट को नई आवाज या शाब्दिक वाक्य प्राप्त होते है | उन प्रश्नो का जवाब देने के साथ ही इसकी जवाब देने की सटीकता बढ़ जाती है |
- निर्धारित दिशानिर्देशों के साथ चैटबॉट : यह केवल जितने दिशानिर्देश इसके प्रोग्रामिंग कोड में दिये गये है ,केवल उन्ही का जवाब दे सकता है |
चैटबॉट के लाभ : यह 7 दिन 24 घंटे काम कर सकता है तथा मानव की तुलना में कम खर्चीला है | कम्पनियाँ चैटबॉट को भी पसंद करती है क्योकि इससे ग्राहकों द्वारा पूछे गए प्रश्नो , प्रतिक्रिया समय तथा संतुष्टि का डेटा को प्राप्त किया जा सकता है |